डेढ़ साल के मासूम, युवक की दर्दनाक मौत : पनागर में खेल रहे बालक के सिर से निकल गयी वैन
-ओस्वनी मेला देखने गए युवक को एक्टिवा ने मारी टक्कर

जबलपुर, यशभारत। पनागर थाना अंतर्गत जुनमानी में घर के बाहर खेल रहे मासूम पर वैन पीछे लेते हुए चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बालक के सिर में वैन के चक्के चढ़ गए। जिसके बाद आनन फानन में मासूम को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। तो वहीं थाना गोलबाजार में ओजस्वी मेला सपरिवार गए युवक को बेकाबू ऐक्टिवा चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन हालत बिगडऩे पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार मेडिकल पहुंचे दीपक पटैल निवासी जुनमानी ने बताया कि उनका डेढ़ वर्षीय वालक अयांश घर के पास ही खेल रहा था, तभी अचानक एक तेज रफ्तार वैन आई और वैक करते हुए, खेल रहे बालक के ऊपर चढ़ दी। जिसके बाद वह तत्काल अपने बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन बेटे की मौत हो गयी।
मेला देखने गया था, एक्टिवा ने मारी टक्कर
एसआई कुंजबिहारी थाना लार्डगंज ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले विजय साहू पिता राजकुमार साहू 22 साल निवासी पंजाब बैंक कॉलोनी, अपने छोटे भाई, मां सहित गोलबाजार में ओजस्वी मेला देखने गया था। मेले से लौटकर वह निकला ही था तभी नेशनल अस्पताल के सामने एक एक्टिवा चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां दो दिन बाद इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, अब अज्ञात एक्टिवा चालक को तलाश करने में जुटी है।