डुमना रोड पर बाइक सवार ने गाय को मारी टक्कर :गाय की मौत बाइक सवार ने भी तोड़ा दम एक घायल

जबलपुर यश भारत | डुमना रोड मंहगमा बस्ती के पास पार्क घूम कर घर जा रहे एक युवक ने महिमा बस्ती के पास मेन रोड में एक गाय को सीधी टक्कर मार दी बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की गायकी जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वही बाइक सवार ने भी दम तोड़ दिया इस दौरान बाइक में पीछे बैठा नाबालिक युवक भी बुरी तरह घायल हो गया हादसे के दौरान आनन-फानन में राहगीरों और पुलिस ने तत्काल 108 से घायलों को विक्टोरिया में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है
दुगना चौकी प्रभारी विनोद पटेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया सुभाष समुद्रे पिता रामचंद्र समुद्रे 23 साल प्रेम सागर का निवासी है जो अपने दोस्त लकी बंशकार पिता बसूरी बंशकार 17 साल निवासी प्रेम सागर पुलिस चौकी के पास पार्क घूमने आए थे और वापस अपने घर जा रहे थे तभी तो मना रोड मेघमा बस्ती के पास तेज रफ्तार बाइक रोड के किनारे खड़ी गाय से टकरा गई हादसा इतना भीषण था की गाय से टकराने के बाद बाइक सवार दोनों युवक रोड से उछलकर 5 फीट दूर जा गिरे इस दौरान सुभाष समुद्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही लकी बुरी तरह घायल हो गया जिसका विक्टोरिया में इलाज जारी है