डुमना में भीषण सड़क हादसा अनियंत्रित कार ने दो कार को मारी टक्कर

जबलपुर यशभारत।डुमना सड़क पर रविवार की शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई एक अनियंत्रित कार ने दो कार् को टक्कर मार दी जिसक वजह से दोनों कार पलट गई ।घटना घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण को जांच में लिय।
जानकारी के अनुसार डुमना में शाम को उस वक्त ग्रामीणों ने एक कार चालक को घेर लिया जब उसने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए 2 कार को टक्कर मार दी ।और खुद थोड़ी दूर जाकर पलट गई इस घटना में कार सवार और अन्य लोगों की घायल होने की सूचना है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जप्त करते हुए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो डिजायर कार चालक शराब के नशे में धुत और काफी स्पीड से कार चला रहे थे और इसी वजह से उनसे कार अनियंत्रित हो गई और सामने जा रहे हैं 2 कारों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डिजायर कार में सवार चालक और उसके साथ ही बदसलूकी से बात कर रहे थे।