डुमना के जंगलों की झाड़ियों में भड़की आग घाटी तक पहुंची
बस्ती में ना आग पहुंचे इसके लिए फायर अमला तैनात
जबलपुर,यश भारत । डुमना के जंगलों की झाड़ियों में अचानक आग भड़क उठी जिसने कुछ ही घंटे में विकराल रूप लेकर सड़क की ऊंचाई से कई गुना फीट नीचे स्थित खाई की झाड़ियों में भी शिकंजा कस लिया है ।आलम यह है कि डुमना के जंगल की झाड़ियों को जलाकर राख करने के बाद अब घाटियों तक आग की ऊंची ऊंची लपटें देखी जा रही है। झाड़ियों में आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के 3 वाहन मौके पर पहुंचे और ऊपरी सतह पर लगी आग पर काबू पाया गया । फायर ब्रिगेड अधिकारी राजेश द्वारा बताया गया कि मौके पर फायर अमला मौजूद है। घाटी में लगी आग आसपास की बस्तियों में ना पहुंचे इसके लिए फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद होकर नजर बनाए हुए हैं। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घाटी खाई में आग के पहुंचने से अब जंगल के जानवरों के सिर पर भी खतरा मंडरा रहा है।