
तीन दिन के दौरे पर इंदौर आए डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बुधवार को दो थानों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने एक महिला शिकायतकर्ता को खुद ही फोन लगाकर कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने थानों पर 376 और 354 के मामलों में कायमी व कार्रवाई के बारे में भी सवाल पूछे।
इंदौर आए डीजीपी सक्सेना सुबह ऑफिसर्स मैस से निकलते ही सबसे पहले शहर के बाणगंगा थाने पर पहुंचे। यहां थाने के रजिस्टर व शिकायत रजिस्टर को चेक किया। स्टाफ से रोज आने वाली शिकायतों और लंबित शिकायतों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने थाने के मालखाने की भी जानकारी ली। थाने के बल से शिकायत मिलने पर एफआईआर कैसे दर्ज की जाती है के बारे में पूछा। महिला संबंधित अपराधों की जानकारी लेने के लिए डीजीपी ने महिला डेस्क पर जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर श्रद्धा पवार से चर्चा की।
शिकायतकर्ता को लगाया फोन
बाणगंगा थाने की महिला डेस्क पर उन्होंने महिला संबंधित अपराध जानने के लिए रजिस्टर में से शिकायतकर्ता का फोन नंबर निकाल कर सीधे अपने ही फोन से शिकायतकर्ता से बात कर ली। महिला से चर्चा करते हुए डीजीपी ने सीधे पूछा कि आप ने अपनी शिकायत थाने में कब दर्ज कराई थी और आप बोले थे कार्रवाई से संतुष्ट हैं। जिस पर फरियादी ने बताया कि साहब पुलिस ने कार्रवाई कर दी है और अब मेरा पति मुझसे मारपीट नहीं करता है। इसके बाद डीजीपी ने इस मामले के जांच अधिकारी से अन्य जानकारी भी ली।