
जबलपुर, यशभारत। नकली इंजेक्शन मामले में मध्यप्रदेश की पुलिस कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्साह है। डीजीपी ने ट्वीट कर जबलपुर और इंदौर पुलिस की प्रशंसा की है। ट्वीट के माध्यम से डीजीपी ने भड़ास निकालते हुए कहा कि नकली रेमडिसिविर इंजेक्शन बेच कर कर रहे कुछ लोगों ने मानवता को शर्मसार किया है। लेकिन इंदौर और जबलपुर पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ा प्रहार किया है। आपदा में मानवता को शर्मसार करने वालों के विरुद्ध पुलिस का रवैया वज्र की तरह कठोर रहेगा। त्वरित कार्रवाई के लिए शाबाश इंदौर-जबलपुर पुलिस ।