जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
डीजल लोको शेड के प्रभारी 50 हजार की घूस लेते सीबीआई ने दबोचा

अपने बंगले में प्यून की नौकरी के लिए मांगे थे साढ़े तीन लाख
जबलपुर यशभारत।वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे जोन के तहत इटारसी डीजल लोको शेड के प्रभारी अजय कुमार ताम्रकार वरिष्ठ संभागीय मेकेनिकल को सीबीआई भोपाल टीम ने उस समय दबोच लिया जब वह50हजार रुपये की घूस ले रहे थे।बताया जाता है कि शिकायत मिली थी कि वह अपने बंगले में प्यून को वापिस नौकरी पर रखने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए मांग रहा था।जिसकी शिकायत पर सीबीआई टीम ने रणनीति के तहत उस समय दबोच लिया जब वह पहली किश्त के रूप में50हजार रुपये ले रहा था तभी सीबीआई ने रंगे हाथों दबोच लिया।