
भोपाल में तलाकशुदा पति अपने तलाक का जश्न मनाने जा रहे हैं। 18 सितंबर को बाकायदा इसके लिए डिवोर्स पार्टी रखी गई है। जहां पति, पत्नियों से अलग होने की खुशी को सेलिब्रेट करेंगे। इस पार्टी में लोगों को बुलाने के लिए बिल्कुल शादी की तरह कार्ड तक बांटे जा रहे हैं।
पार्टी ऑर्गनाइजर ने बताया कि इस पार्टी में 200 ऐसे लोग शामिल होंगे, जिनका कड़े संघर्ष के बाद तलाक हुआ है। पार्टी किसी को ठेस पहुंचाने के मकसद से नहीं कर रहे हैं। संस्था का सिर्फ इतना ही उद्देश्य है कि पुरानी जिंदगी को तिलांजलि देकर नई जिंदगी की शुरुआत की जाए। संस्था ने पत्नियों से अलग होने, पुरानी जिंदगी को तिलांजलि देकर नई जिंदगी की शुरू करने वाले पतियों के सम्मान में यह कार्यक्रम रखा है।