डायल 112 पर मिलेगी एयर एंबुलेंस बुलाने की सुविधा इमरजेंसी सेवाओं से एयर एंबुलेंस को जोडऩे की तैयारी


कटनी, यशभारत। मध्यप्रदेश में वन नेशन-वन इमरजेंसी नंबर डायल-112 अब तक पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जैसी बुनियादी सेवाओं से जुड़ा हुआ है, लेकिन अब इसमें सीएम एयर एंबुलेंस सेवा को भी जोडऩे की तैयारी शुरू हो गई है। इस पहल से गंभीर मेडिकल इमरजेंसी में केवल 112 डायल करने पर मरीज को एयर एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। इससे खासकर दूरस्थ इलाकों और प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों की जान बचाने की संभावनाएं बढ़ेंगी। इसके अलावा स्टेट कमांड सेंटर एनएचएआई एंबुलेंस और आरबीआई करेंसी चेस्ट सेवा को भी डायल-112 से जोडऩे का प्लान तैयार कर रहा है। नेशनल हाईवे पर होने वाले सडक़ हादसों में कॉल करते ही नजदीकी हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंचेगी। जीपीएस से लैस इन एंबुलेंसों को कंट्रोल रूम से ट्रैक किया जाएगा और कालर को लगातार अपडेट मिलेगा। डायल.112 के माध्यम से जल्द ही आरबीआइ करेंसी चेस्ट सेवा भी इंटीग्रेट की जाएगी। इसका उद्देश्य नकदी से जुड़े अपराधोंए कैश वैन पर हमले या करेंसी चेस्ट में किसी आपात स्थिति में पुलिस की त्वरित मदद सुनिश्चित करना है। इस योजना से प्रदेश में आपातकालीन सेवाओं की पहुंच और सुरक्षा प्रणाली दोनों मजबूत होंगी।
वर्तमान में डायल 112 से जुड़ी हैं 10 सेवाएं
1. पुलिस आपातकालीन सेवा 100
2. स्वास्थ्य एम्बुलेंस सेवा 108
3. अग्निशमन सेवा 101
4. महिला हेल्पलाइन 1090
5 नेशनल सायबर क्राइम हेल्पलाइन 1930
6 रेल मदद हेल्पलाइन 139
7 एमपीआरडीसी.
एक्सिडेंट रिस्पांस
सर्विस हाईवे टोल नाका 1099
1. राज्य प्राकृतिक आपदा प्रबंधन 1079
2. राज्य परिवहन विभाग पेनिक बटन
3. सीएम हेल्पलाइन महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098







