मध्य प्रदेशराज्य

डबल मर्डर कांड का खुलासा : 2 नाबालिग सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मां बेटे का घर पर मिला था शव… पढ़े सनसनी खेज घटनाक्रम

Table of Contents

सिवनी यश भारत l सिवनी जिले धनौरा अंतर्गत गनेरी ग्राम में घर पर मां और बेटे का शव मिला था जिनकी हत्या करने वाले 2 नाबालिग सहित 5 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने बताया कि ग्राम गनेरी में प्रागो बाई सरवैया और निरंजन सरवैया के दोहरे हत्या कांड में शामिल सभी तीन आरोपियों थाना धनौरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा दो विधि विरुद्ध बालकों को बाल सुधार गृह सिवनी में दाखिल कराया गया।

27 सितंबर को प्रार्थी संदीप बेदी द्वारा रिपोर्ट की गई इसकी बुआ प्रागो बाई तथा उसका लड़का निरंजन सरवैया का शव घर में बगल में बाथरुम के पास अस्त व्यस्त हालत में पड़े हैं दोनों की मृत्यु हो चुकीं हैं बुआ कि कोहनी में छिलनदार चोट बाए पैर में घसीटने के निशान है घर के अंदर सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा हुआ है, अलमारी खुली पड़ी हैं, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के लिए घर में घुसा होगा विरोध करने पर दोनों की हत्या कर दिया होगा। रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और घटना में शामिल तीन आरोपियों थाना धनौरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा दो नाबालिग बालकों को अभिरक्षा में लिया गया।

आरोपियों तथा नाबालिग बालक मृतक निरंजन सरवैया व मृतिका प्रागो बाई के घर चोरी करने के उद्देशय से छुपे हुए थे मृतिका रात्रि में लघुशंका के लिए गई कुछ आहट होने पर मृतिका ने छुपे हुए व्यक्ति को देखकर चिल्लाने लगी तो आरोपियों द्वारा मृतिका का मुँह व गला दबाया जाने लगा आवाज सुनकर घर के अंदर से उसका पुत्र निरंजन बाहर आया तो आरोपियों ने उसको भी पकड़कर पटक दिया व गला दवा कर दोनों की हत्या कर दी। हत्या के बाद घर से सोने चांदी के जेवरात नगदी लेकर भाग गए थे।जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में कपिल कौरेती पिता कमल सिंह कौरेती उम्र 22 साल निवासी ग्राम गनेरी,मंजीत परते पिता छनुलाल परते उम्र 21 साल निवासी ग्राम गारका टोला चौकी पिण्डरई,रिंकु मरकाम पिता हेमंत मरकाम उम्र 25 साल निवासी गुनगुच और 17 साल 4 माह व 17 साल 10 माह के नाबालिग शामिल हैं।

आरोपियों से नगदी रकम 30900 रुपए,एक मोटर साईकल, सोने चांदी के जेवरात,1 सोने की चैन,1 सोने की अंगूठी,1 सोने का कान का टाप,1 जोड़ चांदी की पायल,1 चांदी का ग्रेशलेट,4 नग चांदी की चूड़ी 3 एंडराईड मोबाइल, सीसीटीव्ही कैमरा, कुल मशरुका कीमती 4,77,900 रुपए है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष बंसोड़, चौकी प्रभारी सुनवारा कोमेन्द्र गौतम, मानसिंह मरावी, सुरेश सोनी,प्रधान आरक्षक दशरथ धुर्वे, भास्कर सरवैया, अरुण झरे, देवेश चौधरी, मानसिंह मडावी, संजय भलावी,सतेन्द्र प्रजापति, मंजीत यादव,महिला आरक्षक मनीषा गरे शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button