कटनीमध्य प्रदेश
डन कालोनी में खड़े-खड़े कबाड़ हो गई 108 एम्बुलेंस
न नगर निगम को चिंता, न स्वास्थ्य विभाग को

कटनी, यशभारत। स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस गाड़ी पिछले कई महीनों से कबाड़ स्थिति में डन मार्केट बरगवां में खड़ी हुई है, जिससे आवागमन को लेकर समस्या खड़ी होने के साथ गाड़ी की आड़ में अनैतिक गतिविधियां भी संचालित होती हैं। कालोनी के नागरिकों ने बताया कि गाड़ी खड़ी रहने की वजह से यहां गंदगी का अंबार भी वहां लगा रहता है। मार्केट के व्यापारियों ने कई बार स्वास्थ विभाग और शासकीय चिकित्सालय के साथ नगर निगम और बउ हेल्पलाइन मैं शिकायतें की है लेकिन अभी तक वह गाड़ी हटाई नहीं गई। कांग्रेस नेता राजा जगवानी का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये नगर निगम का दायित्व बनता है। आवागमन और सफाई को देखते हुए प्राथमिकता से इसे संज्ञान में लिया जाए।
