डकैतों के चंगुल से बच गया अधारताल पेट्रोल पंप : चाय-पान के टपरों के पास बना रहे थे योजना, तलवार, चाकू के साथ गिरफ्तार हुए 5 आरोपी
अधारताल पुलिस की सक्रियता से बड़ी वारदात होने से बची

जबलपुर, यशभारत । अधारताल के करौंदा बायपास स्थित पेट्रोल पंप में डकैती की बड़ी वारदात होने से बच गयी। क्षेत्र के 5 डकैतों ने पूरी प्लानिंग के साथ पेट्रोल पंप को लूट लेने की तैयारी की थी, लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गयी। पेट्रोल पंप में लूट हो पाती, उससे पहले अधारताल थाने दो टीमों ने घेराबंदी कर पाचों आरोपियों को चाय-पान के टपरे के पास से तलवार और चाकू के साथ अलसुबह करीब 5 बजे गिरफ्तार कर लिया।
अधारताल थाने में सुबह के 3.45 बजे सूचना मिली कि पेट्रोल पंप में महाराजपुर के आसपास रहने वाले 20 से 30 वर्षिय 5 युवक डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा , सीएसपी प्रियंका , थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा के इस संबंध में जानकारी लगी तो उन्होंने थाने की दो टीम गठित करते हुए मौके पर भेजा।
फिल्मी स्टाइल में दबोचे गए डकैत
जिस तरह से डकैतों ने पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाई थी, उससे एक कदम आगे बढ़कर अधारताल पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में डकैतों का दबोचने के लिए प्लानिंग की । इसी के तहत एक टीम ने एनएच 7 रोड पर तो वहीं दूसरी टीम बस्ती के अंदर से वहां पहुंची जहां पर 5 डकैत हथियारों से लैस खड़े हुए थे।
पुलिस को देखकर भागने लगे
अधारताल पुलिस के अनुसार डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए करौंदा बायपास स्थित चाय-पान के टपरे के पास खड़े पांचों डकैत उस वक्त भागने लगे जब दूर से पुलिस को आता देखा। लेकिन अधारताल थाने की दोनों टीमों ने आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपियों के पास से मोटरसायकिल, तलवार, चाकू और पेंचकस व टॉर्च बरामद हुई है।
डकैती रोकने जो भी आता मारा जाता
पकड़े गए पांच अरोपियों ने पुलिस को बताया कि डकैती की योजना लगभग पूरी सफल थी और इस दौरान उन्होंने प्लानिंग की थी कि अगर डकैती रोकने के लिए कोई भी सामने आता तो उसकी वह हत्या तक कर देते। आरोपियों ने बताया कि किस तरीके से उन्हें लूट करनी है, इसके लिए सभी को जिम्मेदारी दे दी गई थी। पुलिस ने बताया कि डकैती की योजना बनाते हुए सौरभ तुत्तल अपने साथियों से कह रहा था कि
मंगल व विमल मेरे साथ रहेंगे। विमल तुम लाइट बंद करना मैं और मंगल ऑफिस के अंदर रखी आलमारी को लूटेंगे। सौरभ और निक्क् ी डीजल डालने वाले के जो पैसा मिलता है उसको लूटोगे और अपने काम में जो भी विरोध करेगा उसको सीधे हथियार का प्रयोग कर, गिरा देना ताकि कोई सबूत ना रह जाए।
ये है पकड़े गए आरोपी
मंगल चौधरी ज्ञानगंगा स्कूल के पास, महाराजपुर
अविनव शर्मा
हर्ष केवट
विमल विश्वास
सौरभ तुत्तल
ये हथियार मिले- तलवार, चाकू, पेंचकश, टॉर्च और डकैती की योजना में प्रयुक्त बाइक्स
इनकी रही मुख्य भूमिका
कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक मोहन तिवारी, आरक्षक पवन तिवारी ,उपनिरीक्षक भरत बेन, सहा संतोष पांडे, आरक्षक प्रदीप गौतम, इंद्रकुमार यादव, संतोष पांटे, आरक्षक देवेन्द्र , रीतेश पुलिस कर्मियों की प्रमुख भूमिका रही।