ठेकेदार ने ससुराल में लगाई फांसी : लव मैरिज कर बसाया था घर, तनाव में उठाया आत्मघाती कदम

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत पेशे से ठेकेदार युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। आज सुबह जैसे ही परिजनों ने युवक को फंदे में लटका हुआ देखा आवक रह गए और मौके पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
गोहलपुर जांच अधिकारी एसआई धुर्वे ने बताया कि घनश्याम उर्फ पिन्टू पिता स्व हीरालाल विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष ने आज अपनी ससुराल में फांसी लगा ली। जैसे ही उसकी पत्नि पूजा विश्वकर्मा ने अपने पति को फंदे पर झूलते हुए देखा तो उसकी चीखे निकल गयीं। आवाज सुनकर अन्य परिजनों ने कमरे में पहुंचकर जब युवक की ऐसी हालत देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि कुछ साल पहले ही मृतक ने लव मैरिज की थी और वर्तमान में ससुराल में रह रहा था, घर में कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन युवक कुछ दिनों से तनाव में था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।