ग्वालियरजबलपुरमध्य प्रदेश

ठगों ने टेलीग्राम में मैसेज डालकर लाखों रुपए का लगाया चूना : जॉब दिलाने के नाम पर ऐसे लिए रुपए…..

ग्वालियर|  शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक युवक शिवम तिवारी को ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल टेलीग्राम पर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में रहने वाले शिवम तिवारी के पास एक मैसेज आया था जिसमें घर बैठे ऑनलाइन जॉब का ऑफर दिया गया था।

 

इसमें जॉब करने वाले को एक सर्वे का काम करना होता था ।शिवम को भी ये जॉब ऑफर किया गया था। शिवम तिवारी को शुरुआत में कुछ पैसा भी मिला। लेकिन जब उन्होंने करीब सवा दो लाख रुपए ठगों के खाते में पहुंचा दिए उसके बाद उनका सायबर ठगों से संपर्क लोगों से टूट गया। काफी कोशिश करने के बाद जब ठगों से संपर्क नहीं हुआ तो शिवम तिवारी को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो गई है। इसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस में अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी और साइबर एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button