ठंड से बचने आग जलाने डाल रहा रहे थे पेट्रोल, भभक उठी आग : 3 युवक जले, एक गंभीर

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली थाना अंतर्गत दीक्षित पुरा में ठंड से बचने के लिए युवक अपने दोस्तों के साथ आग जलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आग जल नहीं रही थी। जिसके बाद युवकों ने पेट्रोल का जुगाड़ किया और सीधे आग में डाल दिया। जिसके बाद आग भभक उठी और इसी दौरान तीनों युवक आग की जद में आ गए और जलने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग किसी तरह बुझाई। हादसे में एक युवक बुरी तरह जल चुका है, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षितपुरा निवासी ऋषभ कुमार अपने दोस्तों के साथ आग सेंक रहा था, तभी आग बुझ गयी। जिसके बाद आग को दोबारा जलाने के लिए युवकों ने पेट्रोल डाल दिया। जिससे आग भड़क उठी और आग सेंक रहे तीनों युवक आग की जद में आ गए। जिन्हें आननफानन में अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसमें ऋषभ कुमार की हालत नाजुक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।