जबलपुरमध्य प्रदेश
ट्रैक्टर पलटने से वृद्ध की मौत , देर रात गोसलपुर में हादसा

जबलपुर यश भारत/बीती रात गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुटना तिराहा में एक ट्रैक्टर पलट जाने के कारण 55 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई उक्त दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए पड़ताल शुरू कर दी है/
देर रात हुई सड़क दुर्घटना के संबंध में गोसलपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घुटना निवासी 55 वर्षीय शिव प्रसाद झारिया रात को ट्रैक्टर मैं सवार होकर सिहोरा मार्ग से जबलपुर की ओर जा रहा था उक्त ट्रैक्टर जैसे ही घुटना तिराहा के पास पहुंचा ही था कि अचानक खाई में जा गिरा जिससे ट्रैक्टर में सवार 55 वर्षीय वृद्ध उसके नीचे दब गया और कुछ देर के बाद उसने दम तोड़ दिया उक्त घटना की सूचना किसी ने पुलिस को सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को बाहर निकाला गया उक्त घटना की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया यह घटना कैसे घटित हुई पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है/