ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या : विभत्स घटना का रीवा के डाक्टरों ने किया विरोध
रीवा| कोलकाता की घटना को लेकर रीवा के डॉक्टरों में भी आक्रोश है। ट्रेनी डॉक्टर को संजय गांधी अस्पताल के सर्जरी विभाग में कार्यक्रम आयोजित की श्रद्धांजलि दी गई। डॉक्टरों ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर भी आवाज उठाई है।
ज्ञात हो कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेत और फिर हत्या कर दी गई थी। इससे पूरे देश के डॉक्टरों घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलकाता की घटना को लेकर रीवा के मेडिकल कॉलेज के भी जूनियर और सीनियर डॉक्टरों ने रोष व्यवक्त किया है। वहीं मृतक ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित करने एक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को आयोजित किया गया। संजय गांधी अस्पताल के सर्जरी विभाग में शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मेडिकल कॉलेज, संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ मौके पर एकत्र हुआ। सभी ने मृत डॉक्टर के फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डॉक्टरों ने दोषी के खिलाफ जल्द से जल्द सजा सुनाने की मांग की है। श्रद्धांजलि सभा में अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, डॉक्टर अनुराग चौरसिया, जूडा अध्यक्ष आशय द्विवेदी सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।