ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटी : वृद्ध मजदूर ने मेडिकल में तोड़ा दम, 11 बुरी तरह घायल

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एक वृद्ध की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी। पूरा मामला ग्राम कठौतिया का है। जहां एक आमंत्रण पर ट्रेक्टर ट्रॉली में भरकर एक दो दर्जन लोग जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रेक्टर पलट गया। घटना में वृद्ध को गंभीर चोट आने के बाद आनन फानन में शहपुरा अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां तबियत बिगडऩे पर मेडिकल अस्पताल भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी। तो वहीं हादसे में करीब 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
जानकारी अनुसार राकेश सिंग मरावी निवासी ग्राम कठौतिया ने पुलिस को बताया कि उसके पिता प्रतापसिंग 60 वर्ष ट्रेक्टर की ट्रॉली में बैठकर गांव के अन्य लोगों के साथ आमंत्रण पर जा रहे थे। तभी अचानक कठौतिया में ही ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें सवार करीब 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए। उसके पिता को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसके पिता ने दम तोड़ दिया।