ट्रक में हो रही थी मवेशियों की तस्करी 50 मवेशियों सहित 2 लोग गिरफ्तार : जबलपुर रोड की मामला,कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

सिवनी यश भारत:-जिले की कोतवाली पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते एक ट्रक को जप्त किया है। और 50 मवेशियों सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर दबिश दी और राष्टीय राज्यमार्ग जबलपुर रोड़ में एक ट्रक को पकड़ा गया।
ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें क्रूरता पूर्वक 50 मवेशी भरे पाए गए। जिन्हें बरामद कर गौशाला भेजा गया है। साथ ही 2 लोगो को गिरफ्तार काट पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। ट्रक क्रमांक MP09HH1220 की कीमत करीबन 10,00,000 रूपये, 50 नग मवेशी कीमत करीबन 3,30,000 रूपये, दो मोबाईल फोन।
ये हुए गिरफ्तार
1.इमरान शेख पिता लाडलें मिया उम्र 28 साल निवासी करौंद जिला भोपाल (आरोपी के पूर्व में भी रिकार्ड है । )
2.जमील पिता नसीम खान उम्र 33 साल निवासी पीर गेट खलील मंजिल
गली नं. 2 थाना शहजीनाबाद जिला भोपाल
कार्यवाही में ये रहे शामिल:-
निरीक्षक सतीश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक संतोष बैन, नीतेश राजपूत, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, अभिषेक डहेरिया, सौरभ ठाकुर, मुकेश चौरिया, इरफान खान, अमर उइके, नीरज राजपूत सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।