जबलपुरमध्य प्रदेश
ट्रक चालक को लूटने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में : कब्जे से दो बाइक व 10 हजार रुपए जप्त

https://youtu.be/oJ4xQA2Q1wQ
जबलपुर यश भारत/ पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलारी के सामने एक ट्रक चालक से लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने उस समय घेराबंदी कर दबोच लिया जब वह देर रात कहीं भागने की फिराक में थे पूछताछ पर उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया/
उक्त घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि महाराजपुर निवासी छोटू बड्डू एवं उसके दो अन्य साथी घटना की रात पनागर कलारी के सामने किसी काम से खड़े ट्रक चालक प्रभाकर उर्फ लव कुश का कीमती मोबाइल एवं 10 हजार रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए थे उक्त घटना की रिपोर्ट ट्रक चालक द्वारा पनागर थाने में दर्ज कराई गई पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई थी इसी दौरान बीती रात पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई की चार युवक बाइक से कहीं भागने की फिराक में खड़े हुए हैं उक्त जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई और उस स्थान पर जहां पर चारों लुटेरे खड़े हुए थे लुटेरों ने जब पुलिस को देखा तो मौके से भागने का प्रयास किया जिन्हें घेराबंदी कर सलाखों के पीछे कर दिया उनके पास से दो मोटरसाइकिल एवं 10 हजार रुपए भी जप्त किए गए/
https://youtu.be/o1Ua-AvlK6Y