ट्रकों में हो रही थी मवेशियों की तस्करी,40 मवेशी सहित 2 ट्रक जप्त : 7 आरोपी गिरफ्तार,घंसौर पुलिस की कार्यवाही

सिवनी यश भारत:-जिले के घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि के समय मवेशियों की तस्करी की जा रही थी जहां घंसौर पुलिस ने दबिश देकर 2 ट्रकों को जप्त किया है। जिनमे 40 नग मवेशी भरे हुए थे,वहीं मवेशी परिवहन कर रहे दोनों ट्रकों से 7 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी ने बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोटेगांव तरफ से कहानी के अंदर वाले जंगल के रास्ते से होते हुए ट्रक क्रमांक एमपी 20 जेडआर 3319 व ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएफ, 4376 में गोवंश को ठूस ठूस कर भरकर परिवहन किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम रवाना की गई।
पुलिस टीम ने मंडला नाका में नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक एमपी 20 जेडआर 3319 को रोककर चेक किया गया। इसमें एक नग गौवंश का बछड़ा व 16 नग भैस बोदा क्रूरता पूर्वक बंधे मिले। ट्रक में सवार गाडरवाडा नरसिंहपुर निवासी मुनव्वर पुत्र सरीफ खान (50), चिचली निवासी ब्रजमोहन पुत्र रेवाराम कौरव (51), बनवारी पाली थाना साईखेडा जिला नरसिंहपुर निवासी ब्रजेश पुत्र भरत राजपूत (35), चिचली जिला नरसिंहपुर निवासी रघुवीर पुत्र गयाप्रसाद कौरव (65) को गिरफ्तार किया गया।
वहीं ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएफ 4376 में 23 नग गौवंश बैल (नाटा) ट्रक के डाले मे लोहे के कडे से रस्सी से क्रूरता पूर्वक बंधे मिले। इस ट्रक में सवार आरोपित आजाद वार्ड गोटेंगांव जिला नरसिंहपुर निवासी नरेश सिलावट पुत्र रामचरण सिलावट (30), इमलिया जिला नरसिंहपुर निवासी प्रियांश पुत्र विजय सिलावट (21) और मुहास जिला नरसिंहपुर निवासी सीताराम चौधरी पुत्र बेनीसिंह चौधरी (33) को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।