टॉयलेट के लिए भाई की हत्या:सिर पर डंडा मारा; बहू को फर्स्ट फ्लोर से फेंका…

इंदौर में टॉयलेट को लेकर हत्या का मामला सामने आया है। छोटा भाई टॉयलेट के अंदर था। बड़ा बाहर इंतजार कर रहा था। छोटे भाई के बाहर आते ही बड़े ने हत्या कर दी। दोनों के परिवार के बीच एक टॉयलेट है।
इंदौर में टॉयलेट इस्तेमाल करने को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने छोटे भाई के सिर पर डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। बचाने आई बहू को भी पहली मंजिल से फेंक दिया, जिससे वो घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी सहित 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सदर बाजार में जूना रिसाला गली नंबर एक चाल में 2 भाइयों मज्जू उर्फ माजिद और अब्दुल हमीद के परिवार साथ ही रहते हैं। वे यहां 30 साल से रह रहे हैं। दोनों परिवार के बीच एक ही टॉयलेट है। परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक होने के कारण टॉयलेट को लेकर अकसर विवाद होता रहता था। अब्दुल घरों में पेंटिंग का काम करता है। बुधवार को उसे काम के सिलसिले में जल्दी जाना था। अब्दुल टॉयलेट में था। बाहर बड़ा भाई मज्जू इंतजार कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। अब्दुल ने बड़े भाई मज्जू को धक्का दे दिया। इस पर मज्जू ने गुस्से में डंडा उठाया और अब्दुल के सिर पर दो वार कर दिए। इससे अब्दुल की मौत हो गई। हमले के दौरान पत्नी अनीशा बीच-बचाव करने पहुंची। मज्जू ने उसे पहली मंजिल से फेंक दिया।