देश

टैंकर से टकराई कार, जोरदार भिड़ंत में एक पुरुष सहित 3 महिलाएं घायल, दो गंभीर, महाकुंभ से लौटा परिवार कटनी में हादसे का शिकार

कटनी। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु इंदिरा नगर ब्रिज के पास दुर्घटना का शिकार हुए हैं। बताया जाता है की कार-टैंकर में जोरदार भिड़ंत की वजह से एक पुरुष सहित 3 महिलाएं घायल, दो गंभीर घायल हुए है। कुठला पुलिस व यातायात पुलिस की मदद स घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है,जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी में बताया गया गया कि कार में हैदराबाद शहर का एक परिवार महाकुंभ में स्नान के बाद वापस लौट रहा था। यह सड़क हादसा ओवरटेक करने की स्थिति में हुआ और सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार आयल टैंकर से कार टकरा गईं।कार में 4 लोग सवार थे। कार में बैठे चारों लोगों की पहचान उनके पास से मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर हुई। जिसमे नागरानी 55 वर्ष, प्रवीणा 44 वर्ष, शारदा 58 वर्ष और वाहन चालक मोहम्मद आरिफ 50 वर्ष थे। सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर GOODS HP CARRIER क्रमांक ZD7082 से इनोवा कार की जोरदार टक्कर हों गईं ।यातायात एवं कुठला पुलिस और NHAI की टीम सहित स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाला और पुलिस वाहन सहित एनएचएआई एम्बुलेंस से शासकीय जिला अस्पताल भेजा। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि इनोवा कार में सवार सभी लोग हैदराबाद के रहने वाले हैं।

जेसीबी से कार को खींचा

जेसीबी से खींचा, कटर से कार काटी, निकाला गया वाहन चालक भिडंत इतनी खतरनाक थी कि INNOVA CRYSTA 2.4G क्रमांक TS07GE3699 कार पूरी तरह तहस-नहस हो गई। जेसीबी मशीन द्वारा टैंकर को दूर कर कार को कटर से काटा गया। उसके बाद घायलों और कर की स्टेरिंग में फंसे वाहन चालक को बाहर निकाला गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह तहस-नहस हो गया। टैंकर में ऑइल था। हादसा इतना खतरनाक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। आसपास के गांव वाले भी मौके पर जमा हो गए थे। यह हादसा राजमार्ग पर यातायात नियमों के पालन की अनदेखी और तेज रफ्तार का नतीजा माना जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि हाइवे पर सावधानीपूर्वक और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं।

इनका कहना हैं

दुर्घटना इंदिरा नगर बायपास ब्रिज के ऊपर हुई। हैदराबाद की ओर जा रही कार और उसी दिशा से आ रहे टैंकर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कुल 4 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक वाहन चालक और तीन महिलाएं शामिल हैं।
राहुल पांडे
यातायात प्रभारीScreenshot 20250129 173013 WhatsApp2

Screenshot 20250129 173009 WhatsApp3 Screenshot 20250129 173025 WhatsApp2 Screenshot 20250129 173019 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel