टूरिस्ट वाहन चालक का शव लक्ष्मी नारायण घाट में मिला : टंकी के पास दिखा था सिर

जबलपुर। तिलवारा के नए पुल से कूंदे टूरिस्ट वाहन चालक का शव आज सुबह करीब एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर लक्ष्मी नारायण घाट के पास मिला। सर्चिंग कर रहे गोताखोरों को जैसे ही उफनाती नदी के किनारे युवक का सिर दिखा, वैसे ही वहां मौजूद होमगार्ड दल और परिजनों की सहायता से शव को निकाला गया, जो वहां स्थित टंकी के पास उल्टा पड़ा था। जैसे ही परिजनों ने शव की शिनाख्त की, उनकी चीखें निकल गयीं। जिसके बाद गमगीन माहौल में मची अफरा-तफरी के बीच, परिजनों को तिलवारा पुलिस और होमगार्ड ने सम्हाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।

जानकारी अनुसार आकाश रैकवार उम्र 26 वर्ष निवासी बडी खेरमाई हनुमानताल ने सूचना दी थी कि मो. इस्लाम उम्र 33 वर्ष निवासी लेमा गार्डन गाजी नगर थाना गोहलपुर के साथ मोटर सायकिल में बैठकर रात के करीब 12 बजे तिलवारा पुल पर पहुंचा, मोटर सायकिल इस्लाम चला रहा था, जिसने मोटर सायकिल पुल पर खड़ी की और मोबाईल पर बात करते हुये अचानक नर्मदा नदी के पुल पर से नीचे कूदने लगा, उसने पकडऩे की कोशिश की तो मोह इस्लाम ने उसे धक्का दे दिया और पुल से नर्मदा नदी में कूंद गया। पुलिस ने सूचना पर गुमइंसान कायम कर गोताखोंरो की सहायता से तलाशी करवाई की जा रही थी। जिसके चलते आज सुबह करीब 9 बजे गोताखोरों के साथ सर्चिंग में जुटे होमगार्ड सिपाही और परिजनों को युवक का उल्टी हालत में शव का सिर दिखा। जिसके बाद शव को रेस्क्यू कर, कार्रवाई की गई।
टूरिस्ट वाहन चलाता था युवक
मोह. मतलूब, मृतक के बड़े भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि मोह. इस्लाम पेशे से टूरिस्ट वाहन चालक था और आराम से दो वक्त की रोटी कमाता था। मतलूब ने बताया कि मोह.इस्लाम का एक बच्चा भी है। लेकिन उसने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, यह अभी तक किसी को भी ज्ञात नहीं है।