
जबलपुर यश भारत। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत टिकट निरीक्षक द्वारा महिला रेल यात्री के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । घटना के बाद पीडि़त द्वारा इस मामले की रिपोर्ट सागर के कैंट थाने में दर्ज कराई गई जहां से मामला जीरो में कायम होने के बाद सागर जीआरपी भेजा गया है । सागर जीआरपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए महिला रेल यात्री से दुष्कर्म करने वाले रेल टिकट निरीक्षक की सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई है इस घटना की जानकारी जैसे ही अन्य टिकट निरीक्षकों को लगी तो महकमे में तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है।
सागर जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मकरोनिया निवासी एक महिला विगत 4 जून को भागलपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में गुना रेलवे स्टेशन से बिना टिकट सवार होकर सागर की यात्रा कर रही थी इसी दौरान रेल टिकट निरीक्षक राजू लाल मीणा जनरल कोच में पहुंचकर यात्रियों की टिकट चेक कर रहा था जहां बिना टिकट बैठी उक्त महिला के पास पहुंचा और उससे टिकट मांगी जब महिला के पास टिकट नहीं मिला तो टिकट निरीक्षक ने महिला का आधार कार्ड मांगा और उससे बोला कि चलो आपको साहब से मिलवा दे।टिकट निरीक्षक द्वारा महिला को झांसा देकर वह अपने क्वार्टर में ले गया जहां पर उसने महिला रेल यात्री के साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता द्वारा इस घटना की रिपोर्ट सबसे पहले सागर के कैंट थाने में दर्ज कराई गई जहां से जीरो में कायमी होने के बाद फाइल को सागर जीआरपी भेजा गया सागर जीआरपी को इस घटना की जानकारी लगते ही उसके द्वारा इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही।