जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
टिकट कंफर्म करने लगाया अतिरिक्त कोच:अमरकंटक एक्सप्रेस व नर्मदा एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का 15 जून तक लगा अस्थाई कोच

जबलपुर लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल के द्वारा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। जिसको लेकर अमरकंटक एक्सप्रेस व नर्मदा एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच अस्थाई रूप से लगाया गया हैं। सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक अतिरिक्त यात्री यातायात व प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है। इन गाड़ियों में एक अतिरिक्त कोच बढ़ने से प्रतीक्षा सूची के 72 यात्रियों को कन्फर्म टिकट उपलब्ध होगी।
- गाड़ी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से 15 जून तक दुर्ग स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाने का निर्णय लिया गया है।
- गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से 15 जून तक बिलासपुर स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाने का निर्णय लिया गया है।