टाइगर के शिकारी को पकड़ने शहपुरा पहुंची एसटीएफ जबलपुर की टीम,मिली गांजे की बड़ी खेप : सुअर मार बम,1 दर्जन बाइक सहित औजार भी खुदाई के दौरान मिले

यश भारत शहपुरा । हपुरा,डिण्डोरी,व मेहंदवानी रेंज की 70 लोगो की टीम ने संयुक्त कार्यवाही के दौरान गांजा की जानकारी मिली ,ये टीम अंतरराष्ट्रीय अपराधी जो कि वन्य प्राणी से संबंधित मामले में वांछित है की ग्राम पड़रिया के ददरा टोला में छिपे होने की जानकारी मिली थी उसको पकडने आई थी , परंतु गांजा ,हथियार ,जानवर पकड़ने के फंदे,12 महँगी बाइक,, शिकार करने वाले औजार व देसी बम अन्य सामान मिला है। इस कार्यवाही को टीम ने सुबह 4 बजे से प्राम्भ किया जो 9 बजे तक चली जिसमे 277 पैकेट गांजा बजन लगभग दो किलो प्रति पैकेट कुल बजन लगभग साढ़े पांच क्विंटल गांजा बरामद हुई इसके पश्चात जानकारी देने के बाद शहपुरा पुलिस मौके पर पहुची ।
इनका कहना है…..
ददरा टोला गांव में टाइगर स्ट्राइक सके फोर्स के सर्चिंग के दौरान 700 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। लापरवाही सामने आने पर शाहपुर थाना प्रभारी को नीलंबित किया गया है l
वाहिनी सिहं , एसपी डिंडोरी