झोपड़ी में सोते हुए मिला दूसरी का छात्र : खेलते-खेलते हो गया था गायब

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के चंडालभाटा मंगलभवन स्कूल में पढऩे वाला दूसरी का छात्र अचानक घर से गायब हो गया। जब मजदूरी करके शाम को घर पहुंची माँ ने आसपास पता किया तो बच्चा कहीं नहीं मिला। जिसके बाद पीडि़ता ने तत्काल गोहलपुर थाने में सूचना दी कि मासूम का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए टीम गठित कर देर रात बालक को एक झोपड़ी से दस्तयाब कर लिया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कमला चौधरी पिता काशीराम चौधरी निवासी गोहलपुर ने शिकायत की थी कि उनका 8 वर्षीय बालक सूरज चौधरी कृषि उपज मंडी के पास खेलते-खेलते कहीं गायब हो गया है। संभवत: उसको कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। जिसके बाद पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी कर, बालक को वहीं झोपड़ी से बरामद कर, माँ के सुपुर्द कर दिया।
शराबी है पिता
पुलिस ने बताया कि पिता शराबी है, बच्चे को डांट दिया था, जिसके कारण ही शायद पर डर के मारे घर से चला गया था और वहीं पास ही झोपड़ी में सो रहा था। जिसे पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया।