झूलेलाल चालीहां महोत्सव : भक्ति संगीत का आयोजन कल, बालक मंडली मचायेगी धूम

कटनी, यशभारत। नगर में मनाये जा रहे भगवान श्री झूलेलाल चालीहा महोत्सव की श्रृंखला में कल 4 अगस्त रविवार को झूलेलाल चालीहा महोत्सव समिति के तत्वाधान में रात्रि 9 बजे गुरुनानक वार्ड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में गीत संगीत का आयोजन किया गया है। समाजसेवी संजय खूबचंदानी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर देश व प्रदेश में कटनी नगर का नाम गौरवान्वित करने वाले विख्यात बालक मंडली के भाई गोवर्धन उदासी, दिलीप उदासी द्वारा इस गीत संगीत का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में उदासी बंधुओं द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। श्री खूबंचदानी ने बताया कि 9 जुलाई से चल रहे 40 दिवसीय झूलेलाल चालिहा महोत्सव का 25वा दिन हैं। रोजाना सुबह शाम आरती, पल्लव के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रृद्धालु आयोलाल सभई चयो झूलेलाल कहकर भगवान झूलेलाल जी की भक्ति में लीन हैं। झूलेलाल चालीहा महोत्सव समिति के त्रिलोकचंद भोजवानी, हरीश बहलानी, अमर चेतवानी, नेवंदराम खूबचंदानी, महेश बहलानी, सुरेश गांधी, गोप मोटवानी, गौतम गलानी, नारायण दास तीर्थानी, संजय खूबचंदानी, अशोक रोहरा, राजकुमार खियानी, मदन सेवलानी, अजय केसवानी, महेश डोडानी, गुलशन आसवानी एवं अन्य सामाजिक जनों ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।