सतना(संवाददाता)।जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान राकेश डोहर (29), निवासी ग्राम तेलिनी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता जैतवारा कस्बे की एक दुकान में काम करती थी, जहां आरोपी से उसका संपर्क हुआ। आरोपी ने उसे शादी का वादा किया और विश्वास में लेकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने विवाह की बात उठाई, तो आरोपी मुकर गया और हर बार बहाने बनाता रहा।
दबोचा गया आरोपी
पीड़िता ने मझगवां थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी, और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की अपील: ऐसे मामलों में तुरंत करें शिकायत
थाना प्रभारी धुर्वे ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के साथ इस प्रकार की घटना घटती है, तो उसे बिना डर और देरी के पुलिस को सूचना देनी चाहिए, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और आरोपी को सजा दिलाई जा सके।
Back to top button