जबलपुरमध्य प्रदेश

झूठी एफआईआर से आक्रोशित क्षत्रिय समाज ने सौपा एसपी को ज्ञापन: प्रकरण खारिज करने की मांग

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ जिला क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को एक ज्ञापन सौपकर पत्रकार एवं समाज के साथी गजेंद्र ठाकुर पर सिटी कोतवाली में दर्ज हुए एक कथित झूठे मामलें पर शीघ्र जांच की माँग कर प्रकरण खारिज करने की मांग की है।

 

संगठन के जिला अध्यक्ष हरीराम सिंह कैथोरा ने बताया कि समाज के सक्रिय सदस्य एवं पत्रकार गजेंद्र ठाकुर पर कोतवाली में दर्ज किया गया मामला बेहद गलत हैं, करीब डेढ़ साल पुराने एक अपराधी तत्व के आवेदन पर मामला बना दिया गया जिसपर सारी समाज में आक्रोशित हैं, और पुनः जांच की जाएं मामलें को जल्द समाप्त करने की हम सब मांग करते हैं, चुकी आचार संहिता लागू है इस लिए समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से भेंट की हैं अगर मामलें में साथी गजेंद्र ठकुर को शीघ्र न्याय नही मिला तो समाज के सैकड़ो लोग प्रदर्शन करने मजबूर होंगे।

 

ज्ञापन में हरिराम सिंह कैथोरा जिला अध्यक्ष क्षत्रिय समाज ,राहुल सिंह चौरा युवा जिला अध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह भापेल कोषाध्यक्ष, कल्याण सिंह प्रचार समिति अध्यक्ष,विक्रम प्रताप सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा,प्रीतम सिंह देवरी,भूपेंद्र सिंह राजपूत केसली,नीरज सिंह नयाखेड़ा,अनुराग सिंह राहतगढ़, गजेंद्र सिंह ठाकुर पत्रकार मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button