भोपालमध्य प्रदेश

झील महोत्सव : सुबह 7 बजे से शाम तक हो रहीं 18 साहसिक गतिविधियां : प्रकृति और संस्कृति का अनूठा संगम

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

मण्डला l2200 सीसी के पावर जेट इंजन से बनी जेट स्की पानी की सतह से ऊपर उठ जाती है। फ्रांस में निर्मित इस बोट की राइड युवाओं को आकर्षित रही। यह रोमांच पर्यटकों को झील महोत्सव खींचकर ला रहा है। जबलपुर संभाग के मंडला जिले में नर्मदा नदी के किनारे बसे देवरी बकई में बरगी बांध की अथाह जलराशि के निकट आयोजित झील महोत्सव न केवल साहसिक गतिविधियों का गवाह बन रहा है, बल्कि पर्यटन और संस्कृति के प्रेमियों के लिए भी अनूठा आकर्षण प्रस्तुत कर रहा है। जल, थल और नभ में होने वाली 18 से अधिक रोमांचक गतिविधियों के साथ यह महोत्सव हर उम्र के लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड और जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के आयोजन में जल प्रेमियों के लिए जेट स्की, बनाना राइड, वाटर स्कूटर, कायाकिंग और सर्फिंग जैसे रोमांचक विकल्प मौजूद हैं। वहीं, नभ में उड़ान भरने के शौकीनों के लिए हॉट एयर बैलून, पैरा मोटरिंग और पैरा सेलिंग जैसे विकल्प हैं, जो बांध और आसपास की प्राकृतिक सुंदरता को एक नए दृष्टिकोण से देखने का मौका देते हैं।

थल पर भी उत्साह कम नहीं है

स्लिंग शॉट, रॉक क्लाइम्बिंग, वैली क्रॉसिंग और जॉर्बिंग बॉल जैसी गतिविधियां साहसिक पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र हैं। दिन में रोमांच का आनंद लेने के बाद शाम होते ही यह स्थल सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठता है।

स्विस टेंट में आराम

पर्यटकों के ठहरने के लिए बरगी की वादियों में अमेरिकन स्विस टेंट से सजी टेंट सिटी बनाई गई है, जो प्रकृति के करीब रहते हुए आधुनिक सुविधाओं का अनुभव कराती है। इसके अलावा, खानपान की व्यवस्था, सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है। सभी राइड्स सतपुड़ा स्पोर्ट्स क्लब, पचमढ़ी के प्रशिक्षित युवा करा रहे हैं।

बनाना राइड का भी लोग आनंद उठा रहे हैं

यह बनाना शेप के दो ज्वाइंट ट्यूब जिसे स्पीड बोट रस्सी से खींचकर ले जाती है। यह बनाना बोट रेस्क्यू बोट के तौर पर भी उपयोग की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button