इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

झारखंड में ट्रेन से कटकर दो लोको पायलट की मौत, रेल इंजन बदलने के दौरान हुआ हादसा

WhatsApp Icon
Join Application

झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसवां में दो लोको पायलट की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह घटना देर रात हुआ, जब दोनों रेलवे कर्मचारी लाइन पर उतरकर रेल इंजन बदलने का काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.

बताया जा रहा है कि रात में 12 बजकर 18 मिनट पर जब दोनों लोको पायलट रेलवे ट्रैक पर उतरकर ट्रेन का इंजन बदल रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन ने दोनों लोको पायलट को अपनी चपेट में ले लिया. उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहां मौजूद रेलवे कर्मचारी दोनों लोको पायलट को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में लेकर आए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद दोनों का शव रेलवे अस्पताल के शवगृह में रखा गया है.

7 दिन पहले कैमूर में हुआ था हादसा

बीते 12 नवंबर को बिहार के कैमूर में एक ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें चरवाहे समेत 50 भेड़ों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जब स्थानीय लोग सुबह की सैर पर निकले तब जाकर घटना का पता चला. बताया गया कि मृतक भेड़ों को जौनपुर (UP) से अपने गांव लेकर जा रहा था.

एक शख्स और 50 भेड़ों की हुई थी मौत

यह घटना कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से एक किलो मीटर पहले पटना मोड़ के पास हुई थी. पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने  बताया कि रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के अररुआ गांव निवासी यूपी के जौनपुर भेड़ लाने गया था. यहां से अवधेश 50 भेड़ों के चराता हुआ वापस अपने गांव अररुआ लौट रहा था. सुबह करीब 4 बजे जब वह भभुआ रोड स्टेशन से एक आगे निकला था तो सुबह के चार बज रहे थे तभी इस सुपरफास्ट ट्रेन के निकलने का समय होता है. ट्रेन निकली और इसकी चपेट में अवधेश और 50 भेड़ आ गईं. हादसे मे सभी की जान चली गई, लेकिन उस समय किसी को पता नहीं चला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button