जबलपुरमध्य प्रदेश
झांसी से खरगापुर जा रही बस हुई हादसे का शिकार: बस की छत पर सवार दो यात्रियों की मौत, अनेक घायल

भोपाल यश भारत l झांसी से खरगापुर जा रही बस हादसा का शिकार हो गई। लिधौरा बायपास पर हुई सड़क दुर्घटना में बस की छत पर बैठी तीन सावरिया नीचे गिर गई जिसमें। दो की मौत होना बताया जा रहा है घटना में एक यात्री को पैर में फ्रेक्चर आया हैैैl
l पूरे मामले की पुलिस जांच करने में जुटी है । गौर बंधु कंपनी की बताई जा रही बस। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो बस की छत पर दो दर्जन से अधिक सवारियां बैठी हुई थी ।