झगड़ा कर रहे दबंगों को समझाना युवक को पड़ा महंगा : सिर में डंडों से वार कर किया लहूलुहान
- घायल अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। थाना सिहोरा अंतर्गत आबकारी नाके में दो कलारी कर्मियों से सात लोगों ने घेरकर डंडों से जमकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए। दरअसल आरोपी युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे, जिन्हें समझाने गए युवकों पर झगड़ा कर रहे दबंग टूट पड़े। आनन-फानन में घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, फरार आरेापियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार जगमोहन पटैल उम्र 42 वर्ष निवासी ज्वालामुखी सिहोरा ने पुलिस को बताया कि वह सिहोरा कलारी में प्राईवट काम करता है। दरमियानी रात वह अपने साथी राहुल बर्मन, जितेन्द्र बर्मन, आनंद पटैल, जगमोहन पटैल, दिनेश पाण्डे के साथ कम्पनी की कार क्रमांक एमपी 20 बीए 5972 से आबकारी नाके में अवैघ शराब ले जाने वालों की चैकिंग में आबकारी विभाग के कर्मचारियों के साथ खडा था, तभी ग्राम गौरहा के 3 लोग लखन पटैल, लालू पटैल एवं अन्य 1 शराब के नशे में आये और आपस में गाली गलौज करने लगे,जिन्हें उसने एंव साथी राहुल बर्मन ने गाली गलौज करने से मना किया तो तीनेां एक राय होकर गाली गलोज करने लगे । तभी एक बुलेरो सफेद रंग की वहां आई जिसमें से पहले 4 दबंग आये और मारपीट करने लगे बाद में 3 व्यक्ति और बुलेरो से उतरकर डंडे लेकर आये और मारपीट कर, गाड़ी में तोडफ़ ोड़ की। लालू पटैल ने डंडे से हमला कर राहुल बर्मन के सिर एवं जबड़े में चोट पहुॅचा दी तथा सभी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। राहुल केा उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सिहोरा ले गये जहंा से राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफ र कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।