मध्य प्रदेशराज्य
ज्वारे विसर्जन को झंडा लेकर जा रहे युवक की मौत : विद्युत लाइन से टकराया झंडा, करंट लगने से मासूम की गई जान, क्षेत्र में हड़कंप

दमोह,तेंदूखेड़ाl नगर से करीब दस किलोमीटर दूर देवरी ग्राम में जवारे विसर्जन को जा रहे एक युवक की दुखद मौत होने का मामला सामने आया हैl
जानकारी अनुसार ग्राम देवरी निजाम में जवारे रखे हुए थे। मंगलवार को जवारे विसर्जन को ग्राम के सैकड़ों माताएं बहने और ग्रामीण ज्वारे विसर्जन के लिए ग्राम से नदी के वेल घाट जा रहे थे, मृतक संदीप पिता धन्नू यादव अपने हाथ में माता का झंडा लेकर आगे चल रहा था. तभी खेत के ऊपर से निकली विद्युत की मेन लाइन में झंडा टकरा गया.जिससे करंट लगने से युवक झंडा सहित चिपक गयाl जब तक लोग समझ पाते तब तक युवक की मौत हो चुकी थीl







