जैविक खेती कराने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी : रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से लिए थे पैसे, वापस करने के समय हो गया रफूचक्कर

जबलपुर, यशभारत। थाना लार्डगंज में जैविक खेती कराकर लाखों कमाने का लालच देकर एक शातिर आरोपी ने द्वारिकापति एग्रोट्रेड प्रायवेट लिमिटेड कंपनी बनाई और फिर एक रेलवे कर्मचारी को हसीन सपने दिखाकर लाखों का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गया। पीडि़त की शिकातय पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार राजीव जायसवाल 54 वर्ष निवासी जहांगीराबाद लार्डगंज ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे से सेवानिवृत्त है, मनोज कुमार सैनी डायरेक्टर द्वारिकापति एग्रोट्रेड प्रायवेट लिमिटेड से पहले से जान-पहचान थी। जो उसके यहाँ किराया से रहता था। मनोज कुमार सैनी जैविक खेती कराने किसानों को लोन दिलाता है।
मामला दर्ज, जांच जारी
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि मनोज कुमार सैनी द्वारा उससे आरटीजीएस के माध्यम से 15 लाख रूपये,10 लाख रूपये एवं 6 लाख रूपये को कई बार नगद राशि प्राप्त की है । मनोज कुमार सैनी द्वारा मुझसे पैसे लेन देन का अनुबंध भी किया । उसने कुछ पैसे वापस भी किये है और शेष राशि के चैक भी दिये है । मनोज कुमार सैनी ने चैक की तय अवधि में उसे चैक लगाने से रोका और कहां कि जल्द ही नगद देकर चैक वापस ले लूंगा ,परंतु उस पर विश्वास करने से चैक प्रस्तुत की तीन माह की समय सीमा निकल गयी । कुछ चैक बैंक में जमा करने पर पर्याप्त राशि न होने से बाऊंस हो गये, अब मनोज कुमार सैनी उसका पैसा देने मे हीलाहवाली कर रहा है ।
शिकायत जांच पर मनोज सैनी मैनेजिंग डायरेक्टर ,तृप्ति वर्मा डायरेक्टर एवं अपने सहयोगियों प्रशांत खर्चे द्वारा द्वारिकापति एग्रोट्रेड बनाकर सुनियोजित तरीके से षडय़ंत्र कर लोगों को औषधि पौधों की खेती लगाने के नाम पर राजीव जयसवाल से रूपये लेकर हड़पते हुये धोखाधड़ी करना पाये जाने पर मामला दर्ज कर, पुलिस ने जांच में लिया है।