
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खान की आज (रविवार) तबीयत बिगड़ गई। सीतापुर जिला जेल में बंद सपा नेता कोरोना संक्रमित हैं। पिता के साथ उनका बेटा अब्दुल्ला आजम भी पॉजिटिव हैं। इधर केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी की कार का बालेश्वर में हादसा हो गया। उनकी कार को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में प्रताप घायल हो गए। बालेश्वर जिले के नीलगिरी पुड़ाशूल चौक पर यह एक्सिडेंट हुआ। पुलिस ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आजम व उनका बेटा अलग-अलग क्वारंटीन
सपा नेता आजम खान का सेहत बिगड़ गई है। सांसद और उनके पुत्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दोनों को अलग-अलग बैरकों में क्वारंटीन कर दिया गया है। आजम को लखनऊ के अस्पताल में एडमिट कराने की तैयारी है। बता दें सपा नेता और उनका बेटा अब्दुल्ला एक साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं। इस दौरान वह कई बार पेश के लिए रामपुर गए। दो महीने से कोरोना संक्रमण बढ़ने पर जिला कारागार उनकी ऑनलाइन पेशी करा रहा था। दो मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की थी, जिसमें पिता- पुत्र पॉजिटिव मिले थे।