जेल में बंद किसी भी किसी सामान्य कैदी के साथ भी मारपीट और उतपीड़न किया जाना अमानवीय कृत्य -डाँ आनंद अहिरवार
कांग्रेस नेताओं पर कराए जा रहे हमलो के विरोध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ केंद्रीय जेल सागर में जेल सुपरिंटेंडेंट की मनमानी एवं जेल मैन्युअल का उल्लंघन किए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण के प्रतिनिधि मंडल ने जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर संदीप जीआर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस नेता राजकुमार धनोरा पर जेल में हमले किए जाने एवं न्यायक अभिरक्षा में बंदी इंद्र भूषण तिवारी के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के संबंध में चर्चा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार ने कलेक्टर संदीप जीआर से चर्चा करते हुए कहा कि जेल के अंदर किसी भी सामान्य कैदी के साथ मारपीट और उत्पीड़न नहीं किया जा सकता है। जेल मैनुअल के अनुसार अधिकारियों द्वारा बंदियों के साथ मारपीट और अपमान किया जाना अति निंदनीय है। डाँ अहिरवार ने कहा कि जेल के अंदर कांग्रेस नेताओं के साथ सत्ता दल के इशारे पर मारपीट व दुर्व्यवहार किया जा रहा है जो गलत है। उन्होंने कहा कि जिला दंडाधिकारी अधिकारिक रूप से जेल के सर्वे सर्वा होते हैं। उन्हें इस घटना को तत्काल संज्ञान में लेना चाहिए और एक जांच कमेटी बनाई बनाना चाहिए, जिसमें कांग्रेस के हमारे तीन सदस्यों को भी शामिल किया जाए। ताकि न्याय में पारदर्शिता बनी रहे।
ज्ञापन देने वालों में प्रवक्ता एड.लक्ष्मी नारायण सोनकिया, एड.धन सिंह अहिरवार, एड. गणेश पटेल,धर्मेंद्र चौधरी आदि शामिल थे।