जुए के फड़ों पर छापा : 90 हजार जब्त, 90 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। नशे के खिलाफ अभियान के चलते पुलिस की जुए के फड़ों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। जिसके चलते पुलिस ने गढ़ा, विजय नगर और बरगी में दबिश देकर 90 जुआरियों को दबोचकर करीब 90 हजार रुपये जब्त किए है।
थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी ने बताया कि शारदा चौक में आरोपियों को दबोचकर 26 हजार 120 रूपये जप्त किए गए तो वहीं थाना प्रभारी विजयनगर श्रीमति संदीपिका ठाकुर ने बताया कि चौकसे होटल के पास दबिश देकर 6 हजार 500 रूपये जब्त किए गए। इसी प्रकार बरगी पुलिस ने भी जुआ फड़ों पर कार्रवाई की।
55 नशा तस्करों को पुलिस ने दबोचा , 41 नशीले इंजैक्शन जब्त
जबलपुर, यशभारत। नशा तस्करों पर रांझी सहित देहात पुलिस ने कार्रवाई कर 55 नशे के सौदागरों को दबोच लिया तो वहीं 41 नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए। तो वहीं 105 लीटर कच्ची तथा 182 पाव मदिरा जब्त की गई।
थाना प्रभारी रंाझी सहदेव राम साहू ने बताया कि दीपक उर्फ बाबू सोनकर से बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए है। आरोपी ने 300 रूपये में एक सेट जिसमें 1 एविल, 1 लीजेसिक इंजेक्शन बेच रह था। इसी के साथ अवैध शराब तस्करों से बड़ी मात्रा में मदिर जब्त कर कार्रवाई की गई।