जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जुएं फड़ पर दमोह पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई : 16 लाख 5 हजार रुपए कैश जब्त
![जुएं फड़ पर दमोह पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई : 16 लाख 5 हजार रुपए कैश जब्त 1 Screenshot 2025 01 11 23 35 37 526 com.whatsapp](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-11-23-35-37-526_com.whatsapp-780x470.jpg)
दमोह lदमोह पुलिस द्वारा सट्टा और जुएं पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है,इसी तारतम्य में आज दमोह कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की दमोह पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दमोह जिले के संगठित जुएं पर सबसे बड़ी कार्रवाई है,बता दें कि इस जुएं की कार्यवाही में 17 आरोपी गिरफतार हुए हैं,आरोपियों से कुल 16 लाख 5 हज़ार रुपये की रकम ज़ब्त हुई है। कार्यवाही में 22 मोबाइल और वाहन भी ज़ब्त हुए हैं। कुल ज़ब्त माल की क़ीमत लगभग 35 लाख रुपये है।