जीसीएफ फेक्टरी की ट्रेनी महिला कर्मचारी फांसी पर झूलीः कुछ दिन पूर्व हुई थी बीमार

जबलपुर, यशभारत। जीसीएफ काॅलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फेक्टरी की ट्रेनी महिला कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब मृतिका की मां उसे बार-बार फोन कर रही थी लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं हुआ था तो फिर मां ने सहेली को फोन कर बेटी के फोन नहीं उठाने की बात पूछी। पता चला कि बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घमापुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि जीसीएफ काॅलोनी में रहने वाली कानपुर बर्रा निवासी 24 वर्षीय युवती ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहंुचकर शव को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग को जांच में लिया गया।
कुछ दिन पूर्व बीमार हुई थी
घटना की जानकारी लगते ही कानपुर से मृतिका के परिजन जबलपुर पहंुचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व ही बेटी बीमार हुई थी लेकिन वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी यह किसी ने नहीं सोचा था। पुलिस ने परिजनों बयान के आधार पर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
ट्रेनिंग में थी बेटी
परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेटी सोनम साहू कानपुर बर्रा की रहने वाली है कुछ समय पूर्व ही जीसीएफ फेक्टरी में उसकी नौकरी लगी थी। बेटी ट्रेनिंग में थी इसलिए उसके साथ कोई यहां नहीं रह रहा था। बेटी की फंासी लगाने की सूचना परिजनों को उस वक्त लगी जब उसने मां के द्वारा बार-बार फोन लगाने में फोन रिसीव नहीं किया।