जीते कमाया पुण्य मृत्युपरांत भी याद रखेंगी पीढ़ियाँ धर्मवीर आनंद शंकर त्रिवेदी के परिजनों ने मेडीकल कॉलेज को दिया “देहदान”

जबलपुर/ जिंदगी भर धर्म और कर्म में रत रहने वाले कर्मवीर राइट टाउन निवासी 88 वर्षीय श्री आनंद शंकर त्रिवेदी ने अपनी देह मेडीकल कॉलेज अस्पताल को दान करने की घोषणा की थी। उनकी पार्थिव देह को आज परिजनों की सहमति से पूर्ण विधि-विधान के साथ अस्पताल को समर्पित की गई।
जनपद पंचायत में पूर्व बी.डी.ओ. रहे श्री आनंद शंकर त्रिवेदी की पत्नी श्रीमती पुष्पा एवं पुत्र अविनाश शंकर त्रिवेदी ने बताया कि उनके पिता की धर्म-कर्म में गहन रूचि थी। श्रीमद् भागवत से प्रेरणा लेकर उन्होंने अपनी देह को दान करने हेतु 26 जून 2020 को दानपत्र भरा था। उनकी अंतिम इच्छानुसार मेडीकल के छात्रों को अध्ययन और मानव सेवा हेतु देह को सौंपा गया।
आनंद शंकर त्रिवेदी का मानना था कि जीते जी तो मनुष्य सबके काम आता है परन्तु मृत्युपरांत भी अगर यह शरीर काम आ जाए तो इस बड़ा कार्य और कुछ हो नहीं सकता ।