जबलपुरमध्य प्रदेश
जीजा ने साली के साथ किया रेप : घुमाने के बहाने खेत पर ले जाकर किया दुराचार, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। बरेला में एक नाबालिग लड़की को उसके सगे जीजा ने ही अपनी हवस का शिकार बना लिया। घटना के बाद मुंह खोलने पर उसने लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन पीडि़ता ने हिम्मत करके अपनी जीजा की करतूत मां को बता दी । जिसके बाद पीडि़ता ने अपनी मां ंपिता और मामा के साथ थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत
कराया। पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का सगा जीजा रविवार को उसे घुमाने के बहाने बाइक पर ले गया। अचानक जीजा ने गाड़ी पिपरिया की तरफ सूने खेत में मोड़ ली जहां उसने साली का रेप कर दिया और डरा-धमकाकर वापस घर छोड़ दिया। घर आने के बाद नाबालिग काफ ी देर तक डरी सहमी बैठी रही। परिजनों ने जब जोर देकर पूछा तो उसने पूरी बात बता दी। पीडि़ता और उसके परिजनों ने पुलिस से आरोपी पर कारज़्वाई की गुहार लगाई है।