जीजा ने दासता पत्नी रख ली, अब समझौता करने बना रहे दबाव : साले पर किए चाकू से ताबड़तोड़ वार, पीडि़त अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल में बहन को धक्के मारकर घर से निकालने के बाद जीजा ने दासता पत्नी रख ली और अब प्रकरण में समझौता करने के लिए जीजा साथियों के साथ मिलकर साले पर चाकुओंं से ताबड़तोड़ वार कर, लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद पीडि़त को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार शेख रहमत 63 वर्ष निवासी मक्कानगर गली नम्बर 6 ने पुलिस को बताया कि वह किराना दुकान चलाता हैे । उसकी दूसरे नम्बर की बेटी सहर बानो एवं दामाद शहबान उर्फ गुलाब का आपसी विवाद है । दामाद ने दूसरी शादी कर ली है। इसी बात के समझोता हेतु परिवार के लोग दबाव बना रहे थे जिसकी बात को लेकर जब वह अपनी दुकान पर था , तभी शहबान उर्फ गुलाब एवं मोनू उसकी दुकान में आकर उसके बेटे सोहराब घर से बुलाया और जब बेटा बाहर आया तो दोनों उसके बेटे शोहराब के साथ गाली गलौज करते हुये घसीटकर मारपीट करने लगे, मोनू ने चाकू से हमलाकर सोहराब को घायल कर दिया तथा दुकान में तोडफ़ ोड़ कर लगभग 5 हजार रूपये का नुकसान कर दिया एवं जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। उसने अपने बेटे सोहराब को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।