सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के बंडोल थाने में पदस्थ थाना प्रभारी एसआई अर्पित भैरम सहित 2 प्रधान आरक्षक और 6 आरक्षकों को पुलिस महानिदेशक ने निलंबित किया है। दअरसल नागपुर के कुछ लोगो से एक करोड़ से अधिक की राशि एक वाहन से बंडोल थाना प्रभारी व नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पांडे ने कल रात्रि के समय जप्त की गई थी। जिनकी लिखापढ़ी करने में थाना प्रभारी व सीएसपी ने बिलम्ब किया और आज रात तक संबंधितो पर न ही कार्यवाही की गई न ही कितनी राशि की जप्ती बनाई गई यह स्पष्ट हो पाया। इस बात की जानकारी मिलने पर जबलपुर आई जी प्रमोद वर्मा ने ने थाना प्रभारी बंडोल अर्पित भैरम और 2 प्रधान आरक्षक सहित 6 आरक्षकों को आज रात्रि 10 बजे निलंबित कर दिया है। और मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सीएसपी पूजा पांडे पर भी कार्यवाही हो सकती है।
आईजी प्रमोद वर्मा द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि जिला सिवनी में पदस्थ / कार्यरत जिला पुलिस बल एवं 8 वीं वाहिनी विसबल, छिन्दवाडा के निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों के संदिग्ध आचरण के लिए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर पुलिस लाईन सिवनी में सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा तथा निलंबन के दौरान ये नियमानुसार तीनों गणनाओं में पुलिस लाईन सिवनी में उपस्थित होगें ।