जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का पूरा स्टाफ गायब: भोपाल में एक अफसर पिता के त्रियोदशी कार्यक्रम शामिल होने पहुंचे

जबलपुर। शिक्षा विभाग का प्रमुख जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का 90 प्रतिशत स्टाफ गायब था। दोपहर 1 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के चेम्बर में ताला लटका हुआ था। दूसरी योजनाओं से लेकर , आरटीई का कामकाज देखने वाले अधिकारी भी कुर्सी से नदारत थे। कार्यालय के ऊपर फ्लोर में सिर्फ सीएम हेल्पलाइन के कमरे में दो अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कार्यालय में उपस्थित कुछ अधिकारियों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी सहित कुछ स्टाफ भोपाल गए हुए हैं जहां किसी अधिकारी के पिता का त्रियोदशी कार्यक्रम है। इसकी जानकारी जब संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग राममोहन तिवारी और जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी से लेनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

रोजाना यही हाल रहते है कार्यालय के
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का स्टाफ कभी समय पर नहीं पहुंचता है, कार्यालय पहुंचने का समय सुबह 11 बजे का है लेकिन 1 बजे तक स्टाफ नहीं पहुंचता है। रोजाना कार्यालय में बंद जैसे हालात रहते हैं। खुद जिला शिक्षा अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते हैं।
कुर्सियां खाली चलते नजर आए पंखे
डीईओ कार्यालय के कमरों में अधिकारियों की कुर्सी खाली थी परंतु पंखें विधिवत रूप से चल रहे थे। कम्प्यूटर बंद थे लेकिन साफ-सफाई पूरी तरह से नजर आई।