जिला पंचायत बैठक में हंगामा: पत्रों का जवाब नहीं देते अधिकारी मजाक बनाकर रखा है जिला पंचायत अध्यक्ष, मजाक नहीं बनाया समय पर दिया जाता जवाब: अतिरिक्त सीईओ

जबलपुर, यशभारत। जिला पंचायत जबलपुर में एक बार फिर जनप्रतिनिधि और अफसरों के बीच तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली। बुधवार को दोपहर एक बजे से जिला पंचायत सभागृह में आयोजित प्रशासकीय समिति की बैठक उस समय हंगामा होने लगा जब जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल ने अधिकारियों द्वारा तवज्जो नहीं दिए जाने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष ने भरी बैठक में कहा कि कार्यालय के अधिकारियों ने मजाक बनाकर रख दिया है, उनके पत्रों का जवाब नहीं दिया जाता है, महिने-साल बीत जाते है पर पत्रों का जवाब नहीं मिलता है। अध्यक्ष की इस बात पर अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ मनोज सिंह ने जवाब दिया कि कहीं कोई मजाक नहीं है, समय पर सभी पत्रों का जवाब दिया जाता है।
अध्यक्ष-विधायक से बात हो रही है तो उन्हीं को जवाब दिया जाएगा
बैठक में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ मनोज सिंह उस समय नाराज हो गए जब े जिला पंचायत सदस्य विजयकांति पटेल ने पौधा रोपण को लेकर सवाल-जवाब कर लिया। अतिरिक्त सीईओ का कहना था कि अभी अध्यक्ष और विधायक के सवालों पर जवाब दे रहा हूं तो एक समय पर एक ही कार्य करूंगा।
कांग्रेस विधायक ने कहा जिला पंचायत के अधिकारी नहीं सुनते
बैठक में शामिल होने पर कांग्रेस विधायक संजय यादव ने भी कहा कि जिला पंचायत के अधिकारी लापरवाह हो गए हैं। पत्रों का जवाब नहीं देते है, कहां क्या कार्य हो रहे हैं इसकी जानकारी तक नहीं पहुंचाई जाती है। जनप्रतिनिधियों को कुछ समझते ही नहीं है।