जिला अस्पताल बना अखाड़ा:पुलिस और डॉक्टर के सामने भिड़े ईलाज करवाने आए दो युवक,

जबलपुर यश भारत | जबलपुर जिला अस्पताल का एमरजेन्सी वार्ड बीती रात को अचानक ही अखाड़े मे तब्दील हो गया। डाक्टर और पुलिस के समाने ही धमा-धम होने लगा। आलम यह था की घायलों का ईलाज कर रही महिला डॉक्टर ने वहा से भाग कर अपनी जान बचाई। विवाद के दौरान एमरजेन्सी वार्ड का काफी नुकसान भी हुआ।
दरअसल गोहलपुर मे किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें कि चंदन चौधरी और राजेश यादव को चोटें आई। गोहलपुर थाना पुलिस दोनों ही घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। इमरजेंसी वार्ड में दोनों का इलाज चल रहा था। ईसी दौरान घायल राजेश यादव अचानक स्ट्रेचर से कूदते हुए चंदन चौधरी के पास जाकर हमला कर देता है। यह घटना वहा मौजूद लेडी डॉक्टर और स्टाफ के सामने होती है। अपने आप को खतरे में महसूस करते हुए लेडी डाक्टर वहां से भाग कर अपनी जान बचाती है। वहा मौजूद पुलिस भी जब तक कुछ समझ पाती तब तक एमरजेंसी वार्ड मे लगा कांच टूट गया था। पर्दे फट चुके थे।
जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में पदस्थ डॉ ज्योति बताती हैं कि गोहलपुर थाना पुलिस दो घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई थी। दोनों को ही चोटें थी जिनका हम और हमारा स्टाफ इलाज कर रहा था कि अचानक ही राजेश यादव जो कि स्ट्रेचर में लेटे हुए थे वह कूदकर चंदन चौधरी के पास पहुंचते हैं। जहां दोनों के बीच हाथापाई होने लगती है। वहां मौजूद पुलिसकर्मी और मेडिकल स्टाफ भी उन्हें रोकने का प्रयास करता है पर दोनों सबके सामने ही लड़ते हैं। डॉ ज्योति ने बताया कि जो कुछ हुआ वह मेडिकल स्टाफ सहित वहां पर अन्य लोग जो इलाज करवा रहे थे उनके लिए खतरा है लिहाजा इमरजेंसी वार्ड में सुरक्षा के लिए सीएमएचओ से बात की जाएगी।
अचानक से ही एमरजेंसी वार्ड में हुए विवाद को लेकर गोहलपुर थाना पुलिस अब राजेश यादव और चंदन चौधरी के खिलाफ ओमती थाना में शिकायत दर्ज करवाएगी। गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि राजेश चौधरी और चंदन का विवाद हो गया था जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। इस दौरान यह दोनों आपस में भिड़ गए। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही लोगों का लंबे समय से विवाद भी चले आ रहा है। जिसकी जांच की जा रही है