जबलपुरमध्य प्रदेश
जिलहरी घाट से किशोरी को किया दस्तयाब : नाबालिग प्रेमी ने किया था अगवा
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना अंतर्गत घर से अचानक गायब हुई 16 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने जिलहरी घाट से दस्तयाब कर लिया है। मोहल्ले में ही रहने वाला नाबालिग प्रेमी उसे बहलाकर ले गया था और शहर से बाहर लेकर जाने की फिरार में था। लेकिन गठित टीम के द्वारा मिले सीसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। जिसकी कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना अंतर्गत किशोरी अचानक घर से बिना बताए गायब हो गयी थी। परिजनों ने आसपास पता किया लेकिन कहीं भी पता नहीं चला। जिसके बाद थकहार कर, परिजनों ने थाने में गुहार लगाई। मुस्तैद पुलिस ने प्रकरण दर्ज होते ही आसपास छानबीन की तो पता चला कि गायब किशोरी, अपने नाबालिग प्रेमी के साथ जिलहरी घाट में है। जहां से दोनों को दस्तयाब कर लिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।